भागलपुर, अगस्त 15 -- पीरपैंती निज प्रतिनिधि पीरपैंती प्रखंड के दियारा क्षेत्र में स्थित श्रीमतपुर हजूर नगर पंचायत के कालीप्रसाद में घर से शौच के लिए निकली 42 वर्षीयाटुब्भा देवी की बाढ़ के पानी में डूबने से मौत हो गई। वह छाती भर पानी में घर के बाहर निकली थी। पास में ही एक गड्ढे का अंदाजा अंदाजा नहीं मिल सका और वह असंतुलित होकर गिरकर डूब गई जिससे उसकी मृत्यु हो गई। मुखिया उत्तम साह ने बताया कि मृतक के पति कम्युनिटी किचन में खाना बना रहा था। इस बीच कोई उन्हें ढूंढने उनके घर गया। पति तलाश करने लगा। इसी क्रम में घर के पास स्थित पानी से भरे गड्ढे में उसका शव बरामद किया गया। मुखिया ने बताया कि घटना की सूचना तत्काल पीरपैंती सीओ और थानाध्यक्ष को दे दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...