भागलपुर, मई 15 -- पीरपैंती निज प्रतिनिधि प्रखंड के कमलचक गांव में बंदरों के झुंड ने कुछ घरों पर हमला बोल दिया। इससे गर्मी से बचने के लिए घर के दरवाजे, बरामदे में सोए लोग जख्मी हो गए। इनमें भिखारी यादव का दोनों पैर जख्मी हो गया। जबकि रामसकल भी जख्मी हो गए। जबकि बंदरों ने उनकी पत्नी के पैर और हाथ में काट लिया। चीख सुन आसपास के लोग दौड़े तो बंदर भागे। जख्मी लोगों को इलाज के लिए तत्काल रेफरल अस्पताल पहुंचाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...