भागलपुर, नवम्बर 29 -- पीरपैंती, निज प्रतिनिधि। प्रखंड के टड़वा गांव में शुक्रवार को विवाहिता का शव फंदे से लटका मिलने से सनसनी फैल गई। घटना का पता तब चला जब पड़ोसियों ने महिला के एक वर्ष के पुत्र के लगातार रोने की आवाज सुनी। पड़ोसियों ने घर के अंदर झांका को महिला का शव फंदे से झूल रहा था। मृतका की पहचान टड़वा गांव के राम लखन मंडल की पत्नी पूजा देवी के रूप में हुई। मृतका के ससुराल वाले घर से फरार थे। पड़ोसियों ने इसकी सूचना रंगरा थाना क्षेत्र के कोशकीपुर में रहने वाले पूजा के माता-पिता को दी। सूचना पर पीरपैंती के थानाध्यक्ष नीरज कुमार, अवर निरीक्षक संगम कुमारी, प्रमोद सिंह, अमोद ठाकुर आदि भी पहुंचे। एफएसएल की टीम भी बुलाई गई। इस बीच मृतक की माता सोनिया देवी, पिता श्रवण मोदी, भाई-बहन पहुंचे। उन्होंने आरोप लगाया कि पूजा की हत्या कर शव को पंख...