भागलपुर, अगस्त 15 -- पीरपैंती, निज प्रतिनिधि। प्रखंड के दियारा क्षेत्र की कई पंचायतों के बाढ़ प्रभावित लोग गुरुवार को अंचल कार्यालय पहुंचे। लोगों का आरोप था कि बारिश होने पर उन्हें और उनके मवेशियों को खुले आसमान के नीचे भींगकर रहना पड़ रहा है। लेकिन पॉलीथिन उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है। लोग इस बात से भी आक्रोशित थे कि सभी नावों में पैसा लिया जा रहा है। आक्रोशित लोगों ने अंचल कार्यालय पर हंगामा कर दिया। छोटू यादव, भोला यादव, किरण देवी, दयानंद, मेघा, पंछी यादव, शोभा देवी, सुनील शर्मा, वशिष्ठ यादव आदि दर्जनों लोगों ने उपस्थित राजद के पूर्व विधायक राम विलास पासवान, जिला परिषद जनार्दन आजाद आदि को शिकायत की। पूर्व विधायक और अन्य लोगों ने पैसे लेने की बात और पॉलीथिन नहीं दिए जाने की बात पर नाराजगी जताई और एसडीओ और सीओ से भी बात की। दूसरी ओर और नि...