भागलपुर, सितम्बर 11 -- पीरपैंती निज प्रतिनिधि पीरपैंती में बनने जा रहे थर्मल पावर पलांट में हरिनकोल पंचायत के तकरीबन सौ से डेढ़ सौ लोगों का घर अधिग्रहण किया गया है। बुधवार को पंचायत के मुखिया दीपक सिंह के नेतृत्व में कमालपुर के तिनघरिया टोला के भूविस्थापितों ने पीएम, सीएम और अदाणी पावर कंपनी से पुनर्वास की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। मुखिया ने बताया कि सरकार द्वारा उन गरीबों के घरों की जमीन का भी अधिग्रहण कर लिया गया है। जिससे सभी लोग बेघर होने की कगार पर हैं। जबकि विस्थापितों ने भूमि और मकान का पैसा नहीं लिया है। इनकी मांग है कि या तो प्रति परिवार को 5 डिसमिल जमीन देकर सरकार पुनर्वास कराए या बाजार मूल्य से आवासीय भूमि का भुगतान करें। सब लोग चाहते हैं कि प्लांट बने पर किसी का घर उजाड़कर नहीं बल्कि घर बसाकर।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति ...