भागलपुर, मई 18 -- पीरपैंती निज प्रतिनिधि पीरपैंती प्रखंड में शुक्रवार की रात रात तेज आंधी और मूसलाधार बारिश महज 20 से 25 मिनट में ही कहर बनकर टूटी। आंधी इतनी तेज थी कि बड़े छोटे सैकड़ों आम, शीशम, सागवान आदि के पेड़ों को उखाड़ दिया। कई पेड़ों की मोटी-मोटी डालियां टूट गईं। तकरीबन पचास से साठ क्विंटल आम का फसल गिरकर बर्बाद हो गया। पीरपैंती बाजार के किसान सह व्यापारी राम गोपाल केडिया ने बताया कि उनके बगीचे में आम का तीन पेड़ गिर गया। लोहे का मजबूत गेट भी उखड़ गया। जबकि बेताब उर्फ दुलार ने भी बताया कि कई पेड़ और ढेर सारे आम गिर गए। वहीं ओलापुर पंचायत के अरुण दीक्षित, रामजी मंडल, बैजू, एतबारी, राम धनी, बद्री पंडित और दिलीप मंडल ने भी आम के पेड़ को नुकसान की बात बताई। निजाम, शमशुल, मकबूल आदि ने बताया कि अल्पावधि का आंधी कहर बन गया। तकरीबन तीन से...