भागलपुर, जुलाई 3 -- पीरपैंती निज प्रतिनिधि पीरपैंती मिर्जाचौकी एन एच 80 पर मंजरोही के पास एक तेज रफ़्तार अनियंत्रित ट्रैक्टर ने एक बाइक जो पीरपैंती की ओर जा रही थी को बुधवार की देर शाम जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे बाइक सहित गिरकर दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जिन्हें स्थानीय लोगों ने तत्काल इलाज के लिए रेफरल अस्पताल पहुंचाया।जहां रोहित कुमार कहलगांवटोला कहलगांव को पैर, हाथ एवं गाल में गहरा जख्म के कारण तथा देवा कुमार डाय थाना मेहरमा झारखंड को गालों में छेद हो जाने तथा चेहरे पर गहरा जख्म के कारण डॉक्टरों ने तत्काल दोनों को भागलपुर रेफर कर दिया।जानकारी के मुताबिक दोनों संबंधी हैं तथा झारखंड के मडरो से किसी श्राद्ध कर्म में शामिल हो वापस कहलगांव लौट रहे थे।की हादसे का शिकार हो गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसे...