भागलपुर, दिसम्बर 27 -- पीरपैंती निज प्रतिनिधि प्रखंड की हरिनकोल पंचायत में शुक्रवार को आयोजित विशेष ग्राम सभा का मजदूरों ने बहिष्कार कर दिया। मजदूरों का कहना था कि 255 रुपये मजदूरी रोजगार नहीं हमारा शोषण है। मांग की कि सरकार मजदूरी बढ़ाकर कम से कम साढ़े चार सौ रुपये करे। ग्राम सभा की अध्यक्षता कर रहे मुखिया दीपक सिंह ने और उपस्थित वार्ड सदस्यों, पंचायत सचिव आलोक कुमार, पीआरएस,कार्यपालक सहायक आदि ने बताया कि ग्राम सभा के लिए प्रचार प्रसार के दौरान भी मनरेगा मजदूरों ने कम मजदूरी मिलने की बात पर ग्राम सभा के बहिष्कार की बात कही थी। हम पिछले तीन घंटे से बैठे हैं लेकिन एक भी मजदूर अब तक नहीं पहुंचे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...