भागलपुर, मई 23 -- पीरपैंती अमृत भारत स्टेशन का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को लोकार्पण सह उद्घाटन किया। इससे स्थानीय लोग खासकर जो डेली पैसेंजर हैं वो काफी खुश हैं। लोगों का कहना है कि यकीन नहीं होता कि हम पीरपैंती स्टेशन पर खड़े हैं। स्टेशन का लुक ऐसा हो गया कि लगता किसी विकसित शहर के स्टेशन या किसी बड़े संस्थान में आ गए हैं। परिसर से लेकर बिल्डिंग और प्लेटफॉर्म तक सबकुछ बदल गया है। सुविधाएं बढ़ गई है। बहुत अच्छी अनुभूति हो रही है। ------------ हमारे क्षेत्र का सौभाग्य है कि इतना सुंदर स्टेशन बन गया है। पहले की अपेक्षा यात्री सुविधाएं काफी बढ़ गई हैं। स्टेशन के अंदर और परिसर में जगह बहुत बढ़ गई है। यात्रियों को बैठने के लिए बड़ा लाउंज बन गया है। स्टेशन पर साज-सज्जा और हरियाली का भी भरपूर ध्यान रखा गया है। राज आनंद उर्फ अजीत, पीर...