पटना, मई 22 -- भागलपुर के पीरपैंती में बनने वाले 24 सौ मेगावाट के बिजली घर के लिए जारी निविदा में संशोधन होगा। निविदाकर्ताओं के अनुरोध पर बिजली कंपनी ने इस बाबत बिहार विद्युत विनियामक आयोग से अनुरोध किया है। गुरुवार को कंपनी की ओर से दी गई आधिकारिक जानकारी के अनुसार बिहार स्टेट पावर जेनरेशन कंपनी लिमिटेड ने भागलपुर स्थित पीरपैंती में 800-800 मेगावाट की तीन इकाई का निर्माण करने का निर्णय लिया है। बीते दिनों कंपनी ने निविदा में शामिल निविदाकर्ताओं के साथ बैठक (प्री-बिड) की थी। उसमें निविदाकर्ताओं ने निविदा में कुछ संशोधन की मांग की थी। कंपनी ने समीक्षा के बाद उन सुझावों को सही माना और अब निविदा में संशोधन का प्रस्ताव विनियामक आयोग को सौंपा है। बिहार मंत्रिपरिषद पहले ही इस परियोजना को स्वीकृत कर चुका है। परियोजना के लिए जमीन अधिग्रहण की प्रक...