भागलपुर, मई 22 -- 13 मई को पीरपैंती थाना क्षेत्र के एक गांव से अपहृत नाबालिग को पुलिस ने सिकंदराबाद से बरामद कर लिया। जबकि आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि जानकारी मिली कि दोनों सिकंदराबाद पहुंच रहे हैं तो वहां के पुलिस से संपर्क किया गया। तब पुलिस ने उनदोनों को पकड़ कर रखा तथा सूचना दी। इसके बाद अवर निरीक्षक संजय महाराज को वहां भेजा गया। इसके बाद दोनों को पीरपैंती लाया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...