भागलपुर, सितम्बर 19 -- भागलपुर, मुख्य संवाददाता। पीरपैंती में निर्माणाधीन थर्मल पावर प्रोजेक्ट के लिए अधिग्रहीत जमीन पर लगे पेड़ की संभावित कटाई के मामले ने तूल पकड़ लिया है। अब माकपा ने इसे किसानों के लिए अहितकर बताकर आंदोलन चलाने की चेतावनी दी है। इसको लेकर नंदगोला में माकपा ने प्रभावित किसानों के साथ बैठक की। बैठक की अध्यक्षता करते हुए मो. सोहराब ने कहा कि नये निमार्णाधीन थर्मल प्लांट के लिए कहलगांव अनुमंडल के विभिन्न पंचायतों में किसानों के खेतिहर जमीन को अधिग्रहीत करने के निर्णय ने किसानों अन्दर भय और चिंता पैदा कर दी है। किसानों ने कहा कि हम विकास विरोधी नहीं हैं लेकिन किसानों की अधिग्रहीत भूमि का सम्मानजनक जायज कीमत का पहले भुगतान किया जाए। बैठक में पार्टी जिला सचिव दशरथ प्रसाद, श्रीनिवास मंडल, अनिल सिंह, विद्या मंडल, श्रीधर तांती,...