गोड्डा, दिसम्बर 1 -- गोड्डा एक प्रतिनिधि गोड्डा शहर के पीरपैंती मुख्य मार्ग हटिया चौक से राजकचहरी चौक तक चल रहे नाला निर्माण कार्य को लेकर स्थानीय लोगों में भारी नाराज़गी देखने को मिल रही है। लोगों का कहना है कि निर्माण की वजह से आवागमन में लगातार परेशानी हो रही है। सबसे बड़ी शिकायत यह है कि कार्य की गुणवत्ता बेहद खराब है और विभाग इसकी निगरानी करने में असफल साबित हो रहा है। निवर्तमान वार्ड पार्षद गुणनन्द झा ने बताया कि नाला निर्माण से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी दी जा रही है। उन्होंने कई बार स्टिमेट, प्रोजेक्ट रिपोर्ट और निर्माण मानकों की जानकारी मांगी, लेकिन संबंधित विभाग ने अब तक कोई दस्तावेज उपलब्ध नहीं कराया। उनका आरोप है कि ठेकेदार अपनी मर्जी से कार्य करा रहा है और तकनीकी मानकों की अनदेखी की जा रही है। लोगों ने जिला प्रशासन से ...