भागलपुर, अगस्त 11 -- प्रखंड मुख्यालय में डीसीएलआर मो. सरफराज नवाज ने पहुंचकर बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के मुखिया और अन्य जन प्रतिनिधियों के साथ वार्ता की। बाढ़ की स्थिति का जायजा लिया। प्रभावित क्षेत्र के मुखिया ने कम्युनिटी किचन शुरू करने की मांग की। उन्होंने सीओ को निर्देश दिया। इसके अलावा नौका परिचालन अविलंब शुरू करने, पॉलीथिन वितरण और डूबने की घटना में बढ़ोतरी को रोकने की मांग को लेकर एसडीआरएफ की टीम को प्रखंड मुख्यालय में रहने की मांग की। डीसीएलआर ने उन्हें पूर्ण आश्वस्त किया। इस अवसर पर बीडीओ अभिमन्यु कुमार, बीस सूत्री अध्यक्ष हरेराम शर्मा, पूर्व विधायक अमन कुमार, सचिन पांडे आदि ने भी अपनी-अपनी बातें रखी। सीओ मनोहर कुमार ने बताया कि 12 पंचायतों ने कम्युनिटी किचन शुरू कर दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर...