भागलपुर, फरवरी 27 -- पीरपैंती निज प्रतिनिधि प्रखंड के विभिन्न शिवालयों में महाशिवरात्रि को लेकर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। शंकरगली प्यालापुर आपरूपी महादेव मंदिर में दोपहर तीन बजे तक भारी भीड़ थी। यहां मेला भी लगा था। मनोकामना नाथ मंदिर में भी दो-दो शिवलिंग के दर्शन पूजन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ दिखी। यहां मेला का तथा 72 घंटे के अष्ट्याम का भी आनंद लोगों ने लिया। जबकि पीरपैंती थाना स्थित शिवाला में परंपरानुसार पदेन थानाध्यक्ष नीरज कुमार सपत्नीक पूजा पर बैठे। जबकि ईशीपुर हरिहर मंदिर से गाजे बाजे के साथ आकर्षक सजावट के साथ वैकल्पिक रौशनी में भव्य शिव की बारात निकाली गई। टड़वा शिवाला, साठो,बाराहाट, ईशीपुर, पत्थल खान, शाहाबाद, बाखरपुर,बाबूपुर दियारा एवं शेरमारी ,महादेव टिकर शिवाला में भी की गई।जंगली नाथ महादेव मंदिर श्रीनगर तथा जला ...