भागलपुर, फरवरी 18 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता निमिषा सिंह को पत्रकारिता के क्षेत्र में बेहतर योगदान के लिए इंटेलेक्चुअल सोसायटी ऑफ मीडिया प्रोमेटर्स ने छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में सम्मानित किया है। निमिषा को सोमवार को श्याम सुंदर सेन सम्मान मिला है। यह सम्मान पद्मश्री से सम्मानित सगुण और निर्गुण परंपरा के भजन गायक भारती बंधु ने प्रदान किया है। गौरतलब है कि दिल्ली निवासी निमिषा सिंह मूलरूप से भागलपुर के पीरपैंती की रहने वाली हैं। वह दूरदर्शन, बीबीसी समेत कई मीडिया संस्थानों में अपना योगदान दे चुकी हैं। उन्होंने एसएम कॉलेज से स्नातक और माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकरिता विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर की डिग्री हासिल कर पत्रकारिता के क्षेत्र में प्रवेश किया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...