मुंगेर, जून 7 -- जमालपुर। निज प्रतिनिधि पूर्व रेलवे मालदा मंडल प्रशासन ने एक बार फिर से तीनपहाड़-राजमहल के बीच प्रस्तावित रोड ओवर ब्रिज (आरओबी) निर्माण के लिए करीब 7 दिनों तक पॉवर ब्लॉक लेने का निर्णय लिया है। यह पॉवर ब्लॉक कल यानि 8 जून से 15 जून तक मालदा डिवीजन के अधीन पीरपैंती और मिर्जाचौकी के बीच लिया जाएगा। ताकि तिनपहाड़ और राजमहल के बीच प्रस्तावित रोड ओवर ब्रिज (आरओबी) के लिए 12 नंबर कंपोजिट गर्डरों को लॉन्च करने किया जा सके। इस दौरान ट्रेन रद्द, रीशिडयूलिंग और कंट्रोल की जाएगी। यह जानकारी पूर्व रेलवे मालदा मंडल के डीआरएम मनीष कुमार गुप्ता ने दी है। उन्होंने बताया कि ट्रेन नंबर 53487/53488 तिनपहाड़-राजमहल पैसेंजर 13 जून, 14 जून और 15 जून को नहीं चलेंगी। इसी तरह ट्रेन नंबर 13235 साहिबगंज-दानापुर एक्सप्रेस आगामी 09 जून और 11 जून को 40 मि...