भागलपुर, जनवरी 20 -- पीरपैंती अंचल कार्यालय में अन्य दिनों की तुलना में कहीं अधिक हलचल देखने को मिली। लोग सुबह नौ बजे से ही अंचल कार्यालय पहुंचने लगे थे। कुछ देर बाद सीओ चंद्रशेखर कुमार भी पहुंचे और लोगों के मामलों को सुनना शुरू किया। उन्होंने तकरीबन आठ से 10 मामलों को सुना, जिनमें ज्यादातर दाखिल-खारिज, जमीन संबंधी विवाद तथा अतिक्रमण हटाने से जुड़े थे। लोगों ने कहा कि अन्य दिनों की तुलना में कहीं बेहतर ढंग से उन्हें बारी-बारी सुना गया। सीओ ने भी कहा कि सभी मामलों को गंभीरता से लेकर उनका निष्पादन किया जा रहा है। इसी तरह दियारा क्षेत्र के बाखरपुर थाना में भी सुबह से ही भीड़ जुटने लगी थी। थानाध्यक्ष आलोक कुमार ने लोगों की समस्याएं सुनीं और समाधान का आश्वासन दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...