रुडकी, जुलाई 5 -- कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत पीरपुरा गांव में शनिवार सुबह एक युवक ने संदिग्ध परिस्थितियों में जहरीला पदार्थ खा लिया, जिसके बाद उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। शनिवार सुबह पीरपुरा गांव के 26 वर्षीय युवक शाहनूर पुत्र परवस ने अज्ञात कारणों से जहरीला पदार्थ का सेवन कर लिया। जैसे ही उसकी हालत बिगड़ने लगी, परिजनों ने तुरंत उसे नजदीकी रुड़की के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। अस्पताल में चिकित्सकों ने शाहनूर की गंभीर स्थिति को देखते हुए तत्काल उपचार शुरू किया, लेकिन तमाम प्रयासों के बावजूद उसकी जान नहीं बचाई जा सकी। डॉक्टरों ने शाहनूर को मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही मंगलौर कोतवाली पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस ने मृतक शाहनूर ...