खगडि़या, दिसम्बर 19 -- बेलदौर । एक संवाददाता प्रखंड के आदर्श इंटर हाईस्कूल पीरनगरा के खेल मैदान में टी ट्वेंटी क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल मैच शुक्रवार को पीरनगरा बनाम सहसौल के बीच खेला गया, जिसमें टॉस जीत कर पीरनगरा की टीम ने सहसौल को 146 रनों के अंतर से पराजित कर सेमीफाइनल मैच अपने नाम कर लिया। प्रथम सेमीफाइनल मैच के मेन आफ दि मैच का खिताब बिजेता टीम के खिलाड़ी विक्रम बिजेता उर्फ बिट्टू को दिया गया, जिसने 51 गेंद फेंक कर 97 रनों का योगदान दिया। जानकारी के मुताबिक टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए पीरनगरा की टीम ने निर्धारित ओवर में छह विकेट खोकर 238 रन बनाया, जबकि जबाब में सहसौल की टीम ने 16 ओवर 4 गेंद में केवल 93 रन बनाकर ही ऑल आउट हो गई। फोटो : 23 कैप्शन: बेलदौर: इंटर हाईस्कूल के खेल मैदान में पीरनगरा बनाम सहसौल के बीच खेले ग...