गिरडीह, दिसम्बर 1 -- गांडेय, प्रतिनिधि। गांडेय प्रखंड के चंपापुर पंचायत के महेशमरवा गांव निवासी 20 वर्षीय मुकेश राय की मौत शनिवार शाम सड़क दुर्घटना में पीरटांड़ थाना क्षेत्र के संघरवा नदी के पास हो गई थी। मुकेश राय के साथ उसका चचेरा भाई विजय कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया था। घायल युवक का इलाज सदर अस्पताल में होने के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए रांची रेफर कर दिया गया है। वर्तमान समय में विजय कुमार का इलाज रांची में जारी है। मुकेश का शव का पोस्टमार्टम और कागजी प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद परिजन शव को लेकर रविवार की दोपहर को महेशमरवा गांव पहुंचे। शव घर पहुंचते ही परिजन दहाड़ मार - मार कर रोने लगे। परिजनों के विलाप से आस - पास का माहौल गमगीन हो गया। देखते ही देखते मुकेश के घर में ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। घर के बगल के ग्रामीणों ने परिजनों को...