गिरडीह, नवम्बर 13 -- पीरटांड़, प्रतिनिधि। आजादी के 75 साल बाद पारसनाथ की गोद में बसा सुदूरवर्ती आदिवासी बाहुल्य आधा दर्जन गांव जगमग होगा। गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार की पहल पर वंचित छह गांवों में जल्द ही विद्युत व्यवस्था बहाल की जायेगी। वंचित गांवों में बिजली पहुंचाने के लिए विभाग कवायद तेज कर दी है। गिरिडीह विद्युत अधीक्षण अभियंता ने सुदूरवर्ती गांव पैदल जाकर स्थिति का जायजा लिया है। जनवरी माह तक सभी छह गांवों में बिजली आपूर्ति शुरू कर दी जायेगी। बताया जाता है कि विश्व विख्यात सम्मेदशिखर पारसनाथ की गोद में बसा मधुबन पंचायत के छह गांव विद्युत व्यवस्था से वंचित हैं। आजादी के वर्षों बीत जाने के बाद भी गांव में विकास की किरण नहीं पहुंच पाई है। पहाड़ी के बीच में बसे आदिवासी बाहुल्य दुर्गम गांव सतकटिया, जिरवाबेड़ा, ढोलकट्टा, चिरूवाबेड़ा समेत छह ग...