शामली, दिसम्बर 15 -- क्षेत्र के गांव पीरखेड़ा में सोमवार को विकास कार्यों के तहत निर्मित आरसीसी सड़क का उद्घाटन एमएलसी किरण पाल कश्यप ने किया। उन्होने कहा कि इससे पूर्व यह मार्ग जर्जर अवस्था में था, जिससे लोगों को आवागमन में भारी परेशानी होती थी। क्षेत्र के विकास के लिए मजबूत बुनियादी सुविधाएं आवश्यक हैं। आरसीसी सड़क के निर्माण से ग्रामीणों को आवागमन में सुविधा मिलेगी और बरसात के मौसम में कीचड़ व जलभराव की समस्या से निजात मिलेगी। उन्होंने आगे भी गांव में विकास कार्य कराए जाने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर गौरव कश्यप, भारत कश्यप, संजीव राठी, सुरेंद्र कश्यप, राफा चौधरी, कृष्णपाल, मनोज कुमार, इंद्रपाल कश्यप, सुरेशपाल कश्यप, संजीव कुमार, चंद्रपाल कश्यप, महावीर कश्यप उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्...