जौनपुर, सितम्बर 12 -- जौनपुर, संवाददता। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय स्थित दत्तोपंत ठेंगड़ी विधि संस्थान में गुरुवार को बीए एलएलबी प्रथम सेमेस्टर व एलएलएम के नवप्रवेशी विद्यार्थियों के लिए इंडक्शन कार्यक्रम आयोजित हुआ। यह कार्यक्रम संस्थान के मूट कोर्ट हॉल में सम्पन्न हुआ। कुलपति प्रो. वंदना सिंह ने कहा कि विद्यार्थी ही विश्वविद्यालय की असली पहचान होते हैं। यदि अनुशासन, परिश्रम और ईमानदारी को जीवन का हिस्सा बना लिया जाए, तो सफलता निश्चित है। उन्होंने विद्यार्थियों को आचरण, सकारात्मकता व समयनिष्ठा को जीवन का आधार बनाने की प्रेरणा दी। कुलसचिव डॉ. विनोद कुमार सिंह ने कहा कि इंडक्शन कार्यक्रम छात्रों को विश्वविद्यालय की शैक्षणिक और व्यावहारिक यात्रा की पहली झलक देता है। यह अवसर है जब विद्यार्थी अपने सपनों को सही दिशा देने का संकल्प...