जौनपुर, नवम्बर 22 -- जौनपुर, संवाददाता। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के एचआरडी में उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का जन्मदिन उत्साहपूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विभागाध्यक्ष डॉ. रसिकेश ने किया। उन्होंने राज्यपाल के व्यक्तित्व, कृतित्व और उनकी पुस्तक चुनौतियां मुझे पसंद हैं का उल्लेख करते हुए कहा कि किस प्रकार उन्होंने उच्च शिक्षा में अनेक नवाचार लागू कर विश्वविद्यालयों की दिशा और दशा में गुणात्मक परिवर्तन किया है। मुख्य वक्ता श्रेया सिंह ने राज्यपाल के जीवन यात्रा पर प्रकाश डालते हुए बताया कि 21 नवंबर 1941 को गुजरात के मेहसाणा जिले में जन्मी आनंदीबेन पटेल आज महिलाओं के लिए प्रेरणास्रोत और सशक्त रोल मॉडल हैं। प्राध्यापक अनुपम कुमार, छात्र निक्की, अमृता, युगांत, श्रेया सिंह सहित अन्य मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्ता...