जौनपुर, सितम्बर 19 -- जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के मानव संसाधन विकास एचआरडी विभाग में शुक्रवार को नवप्रवेशित छात्रों का दीक्षारंभ-2025 और इंडक्शन कार्यक्रम हुआ। विभागाध्यक्ष डॉ. रसिकेश ने कहा कि विश्वविद्यालय के पुस्तकालय, स्टेडियम, अमृत सरोवर, प्रशासनिक भवन और प्रॉक्टर कार्यालय जैसे संसाधन छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए उपलब्ध हैं। उन्होंने कहा कि अनुशासन, अध्ययन और अध्यापन ही एचआरडी विभाग का ध्येय है और इसे पूरा करने के लिए विभाग का हर छात्र और प्राध्यापक संकल्पित है। इस मौके पर विभाग के प्राध्यापकों ने छात्रों को शिक्षा और दीक्षा के महत्व को बताया। कार्यक्रम से पूर्व छात्र-छात्राओं ने प्रो. अविनाश पाथर्डीकर, विभागाध्यक्ष डॉ. रसिकेश, डॉ. प्रवीण मिश्रा और अनुपम कुमार को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। संचालन आंचल मौ...