जौनपुर, फरवरी 18 -- जौनपुर, संवाददाता। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में दलालों पर रोक लगाने के लिए कुलपति ने सख्त कदम उठाया है। उन्होंने दलालों को चिन्हित करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिया है। इसके अलावा दलालों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। कुलपति प्रो. वंदना सिंह ने सभी प्रशासनिक अधिकारियों, विभागाध्यक्षों और पटलों को पत्र जारी किया है। निर्देश दिया है कि जो विश्वविद्यालय में बिचोलियां हों या अनाधिकृत बाहरी व्यक्ति आते हों या दलाल टाइप के हों उन पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। दलालों को चिन्हित करके उनकी फोटो विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जारी किया जाए। इसके अलावा दलालों की तस्वीर गेट पर चश्मा होगी।कुलसचिव महेंद्र कुमार ने बताया है कि सभी विभाग प्रशासनिक अधिकारियों को दलालों को चिन्हित करने के लिए दिशा निर्देश दिया गया है...