पटना, जून 29 -- पटना विवि की ओर से बुधवार को चार वर्षीय स्नातक कोर्स सत्र 2025-29 में नामांकन के लिये तीसरी मेधा सूची जारी कर दी गयी है। स्नातक रेगुलर कोर्स में नामांकन के लिये 1024 और वोकेशनल कोर्स में 185 छात्र-छात्राओं को दाखिले का अवसर मिलेगा। चयनित विद्यार्थियों की काउंसिलिंग और नामांकन 30 जून से 01 जुलाई के बीच संपन्न होगा। सूची में जिन आवेदकों का नाम है वे अपने लॉग इन आईडी और पासवर्ड की मदद से अलॉटमेंट लेटर देख सकते हैं। काउंसिलिंग का निर्धारित समय सुबह 10 से शाम चार बजे तक तय किया गया है। सभी चयनित आवेदकों को निर्धारित तिथि और समयावधि में ही अपना नामांकन करवाना होगा, जो विद्यार्थी काउंसिलिंग के लिये निर्धारित तिथि एवं समय पर उपस्थित नहीं होंगे उनकी दावेदारी स्वतः समाप्त हो जायेगी। संकाध्याक्ष प्रो. अनिल कुमार ने बताया कि यदि तीसरी...