पटना, नवम्बर 28 -- पटना विश्वविद्यालय में गुरुवार को विद्यार्थियों ने छात्र संघ चुनाव कराने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। दोपहर 12 बजे से बड़ी संख्या में विश्वविद्यालय के मुख्य द्वारा एकत्रित हुए और शाम चार बजे तक नारेबाजी करते रहे। प्रदर्शनकारी विद्यार्थियों ने कहा कि 2024-25 के छात्र संघ प्रतिनिधियों का कार्यकाल समाप्त हो चुका है, लेकिन 2025-26 के लिए अब तक विश्वविद्यालय की ओर से चुनाव के लिए अधिसूचना जारी नहीं की गई है। उनका कहना था कि चुनाव कराना छात्र अधिकारों से जुड़ा सवाल है और प्रशासन की चुप्पी से छात्र समुदाय में नाराजगी गहराती जा रही है। प्रदर्शन स्थल पर घंटों तक छात्रों की उपस्थिति बनी रही। प्रदर्शनकारी हाथों में बैनर-पोस्टर लेकर जमकर नारेबाजी की। छात्रों के प्रदर्शन के कारण विश्वविद्यालय की शैक्षणिक और प्रशासनिक गतिविधियां पू...