पटना, मई 31 -- पटना विवि में स्नातक बीए, बीएसी और बीकॉम सहित वोकेशनल कोर्स में नामांकन के लिए आवेदन की तिथि पांच जून तक बढ़ा दी गई है। विश्वविद्यालय ने सीबीएसई और बिहार बोर्ड के छात्रों के लिए अंतिम मौका दिया है। इंटर कंपार्टमेंटल का रिजल्ट आने के बाद वैसे छात्र-छात्राएं को भी मौका मिल गया है जो अब तक आवेदन से चूक गए थे। वैसे छात्र जो सफल हुए हैं उन्हें भी स्नातक में नामांकन के लिए आवेदन का मौका मिल गया है। पटना विवि के कॉलेजों में अब तक दाखिले के लिए लगभग दस हजार छात्रों ने आवेदन किया है। आवेदन की तिथि बढ़ाए जाने की जानकारी मीडिया प्रभारी प्रो. अनिल कुमार ने दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...