जौनपुर, अप्रैल 11 -- जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय ने यूजी पीजी के परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया है। यूजी की 21 व पीजी की 23 अप्रैल से परीक्षाएं शुरू होंगी। परीक्षा नियंत्रक ने परीक्षा केंद्रों की तैयारी के लिए दिशा निर्देश दिया है। स्नातक परास्नातक वर्ष 2025 सम सेमेस्टर की परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। परीक्षा 21 अप्रैल शुरू होगी। जबकि परास्नातक की 23 अप्रैल से शुरू होगी। परीक्षा तीन पालियों में कराई जाएंगी। सुबह आठ बजे से लेकर शाम पांच बजे तक परीक्षा होगी। स्नातक की परीक्षा 22 मई को समाप्त होगी। जबकि परास्नातक कक्षाओं की परीक्षाएं सात मई को समाप्त होगी। परीक्षा तैयारी को लेकर परीक्षा केंद्रों को निर्देश जारी कर दिया गया है। सीसीटीवी कैमरे ठीक करने का निर्देश दिया गया है। उत्तर पुस्तिकाएं ले जाने और संकलन केंद...