जौनपुर, अप्रैल 18 -- जौनपुर, संवाददाता। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय की स्नातक और परास्नातक कक्षाओं की परीक्षा 21 अप्रैल से शुरू होंगी, जिसके लिए विश्वविद्यालय ने गुरूवार को प्रवेश पत्र जारी कर दिया है। जबकि परीक्षा शुल्क न जमा करने वाले दो दर्जन कालेजों का प्रवेश पत्र रोक दिया है। इसके लिए परीक्षा नियंत्रक ने कॉलेजो को कड़ा निर्देश पत्र भी जारी कर दिया है। 21 अप्रैल से शुरू होने वाली परीक्षा के लिए जौनपुर और गाजीपुर में 353 केन्द्र बनाए गए है। पौने तीन लाख परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होगे। गुरुवार को परीक्षा नियंत्रक ने ऑनलाइन प्रवेश पत्र जारी कर दिया है ।कॉलेज को दिशा निर्देश दिया है कि वह ऑनलाइन कॉलेज कोड पर परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र डाउनलोड कर छात्रों को वितरित करें। हालांकि यह भी है की परीक्षा शुल्क न जमा करने वाले करीब ...