पटना, अक्टूबर 3 -- पटना विश्विविद्यालय ने स्नातक गोल्ड मेडलिस्ट की अंतिम सूची जारी कर दी है। इस सूची में विभिन्न विभागों के कुल 35 विद्यार्थियों को शामिल किया गया है। इसमें सबसे ज्यादा 16 छात्राएं केवल मगध महिला कॉलेज की शामिल हैं। कुल 35 विद्यार्थियों की फाइनल सूची में 22 छात्राएं और 13 छात्र शामिल हैं। विवि की ओर से चयनित विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल आठ अक्टूबर को आयोजित स्थापना दिवस समारोह के दौरान दिया जाएगा। विश्वविद्यालय प्रशासन ने सभी चयनित विद्यार्थियों को सूचित किया है। सभी गोल्ड मेडलिस्टों को अपनी आईडी के साथ आने का निर्देश दिया गया है। इन विद्यार्थियों का गोल्ड मेडलिस्ट सूची में चयन हुआ नाम - विषय - कॉलेज श्वेता कुमारी - हिन्दी - मगध महिला कॉलेज सृष्टि - अंग्रेजी - मगध महिला कॉलेज मृत्युंजय - संस्कृत - पटना कॉलेज शबाना परवीन - उ...