जौनपुर, फरवरी 22 -- जौनपुर, संवाददाता। विज्ञान भवन नई दिल्ली में होने वाले राष्ट्रीय विज्ञान दिवस समारोह में वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. वंदना सिंह एवं डीएसटी पर्स की टीम को सम्मानित किया जाएगा। यह कार्यक्रम विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग, भारत सरकार की ओर से आयोजित किया जा रहा है, जिसमें पर्स अनुदान प्राप्त विश्वविद्यालयों के कुलपतियों एवं उनकी टीम को सम्मानित किया जाएगा। कुलपति के साथ सम्मान समारोह में प्रतिभाग करने वाले शिक्षक प्रो. गिरिधर मिश्र, डॉ. धीरेन्द्र चौधरी एवं डॉ. काजल डे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...