पटना, मई 12 -- पटना विवि का सत्र दो माह देरी से चल रहा है। विवि में अभी तक स्नातक बीए, बीएससी और बीकॉम के अंतिम वर्ष सत्र 2023-25 की परीक्षा नहीं हो सकी है। अभी तक फॉर्म भी नहीं भरा जा सका है। फॉर्म भरने की तिथि इसी सप्ताह निकाले जाने की तैयारी है। कम से कम दस दिनों तक फॉर्म भरने का मौका दिया जाएगा। परीक्षा जून में संभावित है। हालांकि विवि की ओर से 21 मई से पीजी में आवेदन की तिथि अपने एकेडमिक कैलेंडर के अनुसार जारी किया है। कैलेंडर के अनुसर 31 मई 2025 तक सभी परीक्षाओं का रिजल्ट घोषित कर दिया जाना चाहिए था। एलएलबी कोर्स में दाखिले में होगा विलंब : स्नातक की परीक्षा समय पर नहीं होने की वजह से एलएलबी कोर्स में भी आवेदन की प्रक्रिया शुरू नहीं हो सकी है। विवि प्रशासन का तर्क हैं स्नातक के बाद विवि के छात्र एलएलबी कोर्स में नामांकन के लिए आवेदन...