पटना, जनवरी 25 -- पटना विवि में आठ एसोसिएट प्रोफेसर को सेवानिवृति के बाद प्रोन्नति मिली है। 31 जनवरी को सेवानिवृत होने वाले दो शिक्षकों को भी प्रोन्निति प्रदान की गई है। 24 और 25 जनवरी को विवि की प्रोन्नत कमेटी की बैठक में यह निर्णय लिया गया। विवि सूत्रों की मानें तो पूटा के अध्यक्ष और रसायन विज्ञान के एसोसिएट प्रोफेसर अभय कुमार और अनिल कुमार 31 जनवरी को सेवानिवृत हो जाएंगे। सेवानिवृत होने के छह दिन पहले इन्हें प्रोन्नति दी गयी है। वर्ष 2023 में जिन्हें प्रोन्नति मिलनी चाहिए थी, उन्हें अब जाकर प्रमोट किया गया है। कमिटी में 45 शिक्षकों को प्रोन्नति को लेकर साक्षात्कार के लिए बुलाया गया था। कमिटी की पहले दिन की बैठक में 30 और दूसरे दिन 15 शिक्षकों का साक्षात्कार हुआ। इसके लिए अन्य राज्यों के विश्वविद्यालयों में कार्यरत प्रोफेसर को विशेषज्ञ ...