पूर्णिया, फरवरी 17 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।पूर्णिया विश्वविद्यालय के द्वारा बीते वर्ष के प्रायोगिक परीक्षा में कार्यरत शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारियों के मेहनाताना राशि का भुगतान नहीं किया गया है। जबकि लंबे समय से प्रायोगिक परीक्षा के बकाया राशि के भुगतान की मांग एक बार फिर मुखर हो रही है। पूर्व में वित्त पदाधिकारी नियुक्त नही होने के चलते भुगतान अधर में अटका हुआ था, वहीं वित्त पदाधिकारी का प्रभार मिलने के बाद भी बकाया के भुगतान का मामला लंबित पड़ा हुआ है। इससे उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन करने वाले शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारी नाराज नजर आ रहे है। शुक्रवार को पूर्णिया विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ. विनय कुमार सिंह व प्रतिकुलपति प्रो. पीकेझा से बकाया के भुगतान के लिए शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारी मिले। वहीं स्नातक प्रथम...