पटना, जून 13 -- पटना विश्वविद्यालय में बीए, बीएससी और बीकॉम सहित वोकेशनल कोर्स में नामांकन की प्रक्रिया शुक्रवार से शुरू हो गई। विश्वविद्यालय की ओर जारी मेधा सूची पर पहले ही सवाल उठ चुके हैं। ऐसी स्थिति में विश्वविद्यालय के छात्र कल्याण संकायध्यक्ष सह मीडिया प्रभारी प्रो. अनिल कुमार ने सभी कॉलेजों के प्राचार्यों को नोटिस जारी किया है। इसमें सभी नामांकन लेने वाले छात्र-छात्राओं के साथ अभिभावकों से शपथ पत्र लेना अनिवार्य कर दिया है। नोटिस के मुताबिक छात्रों का नामांकन तीन माह तक औपबंधिक रहेगा। इस दौरान अगर छात्रों की ओर से दिए गए प्रमाण-पत्रों की जांच में किसी तरह की गड़बड़ी मिलती तो कॉलेज प्रशासन उसका नामांकन कैंसिल कर सकती है। वहीं अभिभावकों को भी शपथ पत्र देना होगा कि यदि उनके बच्चे भविष्य में किसी तरह की मारपीट और असामाजिक गतिविधियों मे...