पटना, सितम्बर 1 -- पटना विश्वविद्यालय से पीजी करने के इच्छुक विद्यार्थियों के लिए नामांकन की दूसरी मेधा सूची जारी कर दी गयी है। दूसरी सूची के आधार पर दो से चार सितंबर तक काउंसिलिंग और फिर दाखिले की प्रक्रिया संपन्न होगी। दूसरी मेधा सूची में कुल 28 विषय शामिल किया गया है। विवि प्रशासन की मानें तो जिन छात्र-छात्राओं का नाम दूसरी सूची में है, वे विवि की वेबसाइट पर अपनी आईडी और पासवर्ड डालकर एलॉटमेंट लेटर देख सकते हैं। साथ में नामांकन शुल्क भी ऑनलाइन जमा कर सकते हैं। शुल्क जमा करने के बाद छात्र या छात्रा आवेदन पत्र आदि को डाउनलोड कर संबंधित स्नातकोत्तर विभाग में जाकर दाखिला लेंगे। काउंसिलिंग की प्रक्रिया सुबह दस से चार बजे शाम तक होगा। विद्यार्थियों का इंडक्शन मीट नौ को विवि प्रशासन की मानें तो इस सप्ताह काउंसिलिंग के साथ नामांकन की पूरी प्रक...