पटना, जनवरी 19 -- पटना विश्वविद्यालय में 12 जनवरी से संयुक्त छात्र मोर्चा के बैनर तले धरना पर बैठे छात्रों की आखिर जीत हुई। सोमवार को कुलपति प्रो. नमिता धरना स्थल पर जाकर छात्रों से मिलीं। साथ ही उन्होंने पत्र जारी करते हुए जनवरी के अंतिम सप्ताह में छात्र संघ चुनाव की तिथि की घोषणा करने की बात कही। उन्होंने छात्रों के अन्य मांगों पर विचार करने का आश्वासन दिया। कुलपति ने छात्रों को भरोसा दिलाया कि उनकी मांगों को पूरा किया जाएगा। कुलपति की इस घोषणा के बाद छात्रों में खुशी की लहर दौड़ गई। एक सप्ताह से छात्र अधिकारों की बहाली, विवि प्रशासन में पारदर्शिता सुनिश्चित करने व निजी कंपनी द्वारा की जा रही अनियमितताओं के विरोध में धरना पर बैठे थे। छात्र नेता प्रिंस कुमार ने कहा कि यह जीत किसी एक संगठन की नहीं, बल्कि पटना विश्वविद्यालय के छात्रों के ल...