दुमका, जून 25 -- दुमका, प्रतिनिधि। दुमका पीयूसीएल ने पांच साल से अधिक समय से राज्य में रिक्त पड़े सूचना आयुक्त व मुख्य सूचना आयुक्त के पदों, लोकायुक्त और महिला आयोग के पद पर नियुक्ति करने, राज्य में एसटी एसी आयोग और राज्य उपभोक्ता फोरम के गठन की राज्य सरकार से मांग की है। संगठन ने इसके अलावा जिला स्तर पर बाल कल्याण समिति, किशोर न्यास बोर्ड के रिक्त पदों पर नियुक्ति और उपभोक्ता फोरम के गठन की भी मांग की है। मंगलवार को दुमका पीयूसीएल की एक बैठक कोर्ट परिसर में की गई। बैठक की अध्यक्षता अधिक्वक्ता रेखा प्रसाद ने की। बैठक में राज्य व जिला स्तर पर आयोग और समितियों के पदों के रिक्त रहने से जन मानस को हो रही कठिनाईयों पर चिंता जतायी गई। पीयूसीएल के महासचिव अरविन्द वर्मा ने कहा कि पिछले पांच सालों से अधिक समय से राज्य में मुख्य सूचना आयुक्त एवं दो ...