प्रयागराज, जून 2 -- अग्रवाल समाज का चुनाव पहली बार मतदान प्रक्रिया से रविवार को संपन्न हुआ। द्विवार्षिक चुनाव में अध्यक्ष पद के प्रत्याशी उद्यमी पीयूष रंजन अग्रवाल विजयी घोषित किए गए। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी पूर्व उप-महापौर मुरारीलाल अग्रवाल को 185 मतों से हराया। दोनों पक्ष के कड़े मुकाबले में पीयूष रंजन अग्रवाल की टीम प्रतिद्वंद्वी गुट पर भारी रही। चुनाव अधिकारी सीए डॉ. नवीन चंद्र अग्रवाल ने बताया कि पीयूष रंजन अग्रवाल को 380 मत मिले जबकि मुरारी लाल अग्रवाल को 195 मत प्राप्त हुए। वहीं अध्यक्ष पद के तीसरे प्रत्याशी मयंक अग्रवाल जो किसी गुट में नहीं थे उन्हें कुल 20 मत मिले। वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर मनोज अग्रवाल 369 मत पाकर विजयी हुए, जबकि मुरारी लाल अग्रवाल गुट के दिनेश कुमार अग्रवाल को 215 मत मिले। महामंत्री पद पर पीयूष रंजन गुट क...