नई दिल्ली, जुलाई 5 -- कांग्रेस सांसद व लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने अमेरिका के साथ चल रही भारत की व्यापार वार्ता को लेकर पीएम मोदी पर तीखा हमला बोला है। राहुल गांधी ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर करते हुए केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि पीयूष गोयल जितना चाहें अपनी छाती पीट लें, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ डेडलाइन के आगे झुक जाएंगे। राहुल गांधी केंद्रीय मंत्री के एक बयान पर प्रतिक्रिया दे रहे थे। दरअसल हाल ही में टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा निर्धारित 9 जुलाई की समय सीमा को खारिज करते हुए कहा कि भारत व्यापार समझौतों पर कभी भी समय के दब...