कन्नौज, दिसम्बर 27 -- छिबरामऊ, संवाददाता। सौरिख थाना क्षेत्र के नगला डढुअन में गांव के बाहर शुक्रवार की सुबह चिल्ल के पेड़ से साड़ी के फंदे से युवक का शव लटका मिला था। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए थाने में शिकायत की थी। जिस पर पुलिस ने पीयूष के शव का डॉक्टर के पैनल द्वारा पोस्टमार्टम कराया। उधर पुलिस पीयूष के शव के पास मिले मोबाइल से घटना की जानकारी में जुट गई है। वहीं दूसरे दिन पुलिस ने गांव में सर्विलांस टीम भेज कर साक्ष्य जुटाने की कोशिश की है। थाना क्षेत्र के गांव नगला डढुअन निवासी पीयूष (18) पुत्र सुदीप उर्फ अजय कुमार गुरुवार की रात घर से शौच क्रिया के लिए निकला था। रात भर पीयूष घर से गायब रहा। शुक्रवार की सुबह पीयूष घर में नहीं दिखाई देने पर परिजनों ने ढूंढने पर पीयूष का शव गांव के बाहर राम लखन के खेत के पास चिल्ल के पेड़ से स...