मोतिहारी, मई 24 -- शहर के बलुआ बाजार के समीप चांदमारी रोड में पंडित उगम पांडेय कॉलेज(पीयूपी कॉलेज) स्थापित है। यह कॉलेज 1980-81 में स्थापित हुआ था। लेकिन कॉलेज के पास जगह की कमी के कारण यहां भौतिक संसाधनों और संरचनाओं का पूरी तरह विकास नहीं हो सका है। कॉलेज के छात्र-छात्राओं के लिए हॉस्टल जैसी कई मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध नहीं हैं। हालांकि कॉलेज प्रशासन हर सुविधा को मुहैया कराने का दावा करता है। कॉलेज में कैंपस की बेहतर सुविधा नहीं होने से यहां के छात्र-छात्राओं को परेशानी उठानी पड़ती है। यहां के छात्र-छात्राओं के लिए सबसे बड़ी समस्या साइकिल ,हॉस्टल, बाइक स्टैंड के साथ खेल मैदान की है। बाहर से आनेवाले छात्र-छात्रों को पार्किंग ढूंढ़कर साइकिल, बाइक व अन्य वाहन पार्क करने में काफी परेशानी होती है। इसके साथ ही शहर के मेन रोड के किनारे पीयूपी कॉ...