जौनपुर, नवम्बर 17 -- नौपेड़वा। सहोदरपुर विद्युत उपकेंद्र के तहत हैदरपुर बाजार में लगा 63 केवीए का ट्रांसफार्मर रविवार को कनेक्शन जोड़ते ही जल गया। एक सप्ताह के भीतर यह तीसरी बार है जब ट्रांसफार्मर जला है। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि कुंदन सिंह और गैरीकला गांव के पूर्व प्रधान मगनलाल विश्वकर्मा ने बताया कि तीन दिन पहले लगाया गया ट्रांसफार्मर भी जल गया था। विभाग ने रविवार को नया ट्रांसफार्मर लगवाया, लेकिन जैसे ही लाइन चालू की गई, वह भी धुएं के साथ जल उठा। इससे विभागीय कार्यप्रणाली और लगाए जा रहे ट्रांसफार्मरों की गुणवत्ता पर सवाल खड़े हो गए हैं। ग्रामीणों ने बताया कि हर बार ट्रांसफार्मर बदलने के दौरान हाइड्रा मशीन की व्यवस्था के लिए उनसे चंदा लिया जाता है, जिससे लोगों में नाराजगी बढ़ती जा रही है। ग्रामीणों ने जांच कर कार्रवाई की मांग की है।

हिंद...