मुजफ्फरपुर, अगस्त 18 -- बंदरा, एक संवाददाता। पीयर थाने के हरपुर में सोमवार की दोपहर करीब तीन बजे बदमाशों ने पिस्टल भिड़ाकर सीएसपी संचालक से 3,97,700 रुपये लूट लिया। दो हाई स्पीड बाइक पर चार बदमाश सवार थे। वारदात के बाद हथियार लहराते हुए सभी फरार हो गए। मामले को लेकर सीएसपी संचालक हत्था थाना क्षेत्र के पटसारा निवासी हरिशंकर कुमार ने पीयर थाना में आवेदन दिया है। उन्होंने पुलिस को बताया कि वह बंदरा चौक पर सीएसपी चलाते हैं। पीयर थाना के समीप स्थित एक बैंक से पैसे की निकासी कर बाइक से सीएसपी जा रहे थे। इसी दौरान हरपुर बांध सड़क पर दो हाई स्पीड बाइक पर सवार चार बदमाशों ने आगे से बाइक को घेर लिया। विरोध करने पर हत्या की धमकी दी। उसके बाद पिस्टल भिड़ाकर 3,97,700 रुपये लूटकर फरार हो गये। इधर, पीयर थानेदार पंकज यादव ने बताया कि सीएसपी संचालक ने आवेद...