मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 13 -- बंदरा, एक संवाददाता। पीयर थाना क्षेत्र के बड़गांव (करैला गांव) में रविवार की शाम शराब की सूचना पर छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर तस्करों ने हमला कर दिया। हमले में महिला पुलिस पुष्पा कुमारी, काजल कुमारी और पूजा कुमारी घायल हो गई। अन्य पुलिसकर्मियों की मदद से तीनों को बंदरा पीएचसी में भर्ती कराया गया। पीयर थानेदार रजनीकांत ने बताया कि बड़गांव में सुरेश पासवान के यहां शराब निर्माण की सूचना मिली थी, जिसके बाद पुलिस बल के साथ छापेमारी करने गए थे। पुलिस को देखते ही सुरेश पासवान और उनके अन्य सहयोगी हमलावर हो गए। ईंट-पत्थर फेंकने लगे, जिसमें तीन महिला पुलिसकर्मी घायल हो गई। थानेदार ने बताया कि रविवार देर रात दोबारा गांव में छापेमारी करने गई पुलिस ने छह हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया। इसमें सुरेश पासवान, कुंती देवी, गीता देवी,...