मुजफ्फरपुर, सितम्बर 21 -- बंदरा, एक संवाददाता। पीयर थाने के सिमरा में रविवार को पत्नी की हत्या के आरोप में फरार रंजीत गोस्वामी के घर पर पीला पंजा चला। पुलिस ने घर का दरवाजा व अन्य सामान जब्त कर थाने ले गई। वहीं, घर पर कुर्की का पोस्टर चिपका दिया। थानेदार रजनीकांत ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर कुर्की जब्ती की कार्रवाई की गयी है। 2017 में रंजीत गोस्वामी ने दहेज की खातिर पत्नी की हत्या कर दी थी। मामले में उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई थी। इस मौके पर दारोगा अभिनंदन कुमार, माधुरी कुमारी समेत सशस्त्र बल व चौकीदार मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...