मुजफ्फरपुर, सितम्बर 15 -- बंदरा, एक संवाददाता। पीयर थाने के सिमरा में सोमवार की शाम बेकाबू वैन ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। इसमें बाइक सवार दरभंगा जिले के सिंहवाड़ा थाने के मो. मुश्ताक और उसके पिता गंभीर रूप से जख्मी हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को मेडिकल रेफर कर दिया गया। टक्कर इतनी भीषण थी कि वैन सड़क किनारे गड्ढे में लुढ़क गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि वैन बड़गांव की तरफ से आ रही थी और बाइक पिलखी की ओर से जा रही थी। सूचना पर पहुंची पीयर पुलिस ने मामले की छानबीन की। वहीं, वैन और बाइक जब्त कर ली। थानेदार रजनीकांत ने बताया कि घायलों का इलाज चल रहा है। आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। इधर, पीरापुर बांध ढाला के समीप साइड लेने में मालवाहक ऑटो पलट गया। हादसे म...